फ़ॉलोअर

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

दिल के चीरों की बात करते हैं.....केशव शरण


ज्यों लकीरों की बात करते हैं
दिल के चीरों की बात करते हैं

ये तड़प तो वचन ही दे सकते
आप तीरों की बात करते हैं

हम बुरे थे सुनी-सुनाई पर
अब नज़ीरों की बात करते हैं

जो बजे ही नहीं हैं मुद्दत से
मन-मजीरों की बात करते हैं

आत्माएं मरा करें जिन पर
उन शरीरों की बात करते हैं

इश्क़ में हो गये निकम्मे जो
उन फ़क़ीरों की बात करते हैं

जो समझते हैं प्यार को दौलत
उन अमीरों की बात करते हैं

खा गये मात जो पियादों से
उन वज़ीरों की बात करते हैं
-केशव शरण

4 टिप्‍पणियां:

14...बेताल पच्चीसी....चोर क्यों रोया

चोर क्यों रोया और फिर क्यों हँसते-हँसते मर गया?” अयोध्या नगरी में वीरकेतु नाम का राजा राज करता था। उसके राज्य में रत्नदत्त नाम का एक सा...