फ़ॉलोअर

काश मै गुलाब होता.....नीतू ठाकुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
काश मै गुलाब होता.....नीतू ठाकुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 जनवरी 2018

काश मै गुलाब होता.....नीतू ठाकुर


जंगली एक फूल

ताउम्र ये कहता रहा
आँख से आँसू का झरना
हर घडी बहता रहा
काश मै गुलाब होता
तो कितना लाजवाब होता
किसी के ख्वाबों में आता
किसी की जुल्फें सजाता
हर कोई मुझे देख कर मुस्कुराता
कोई हसीन लब मुझे चूम जाता
काश मै गुलाब होता......
कोई पन्नों में छुपाता
कोई दिल में बसाता
एक कोने में लावारिस सा
तन्हा तन्हा न रह जाता
काश मै गुलाब होता.......
भगवान के मस्तक पर सजता
उनके चरणों में बसता
जब निकलते प्राण
तब भी मन हसता
काश मै गुलाब होता......
मुकद्दर ने दे दी
उम्र भर की रुसवाई
मुझ जैसे जंगली की
किसी को याद न आई
न खुशबू न रंगत ही पाई
क़ुदरत ने की क्यों बेवफाई?
काश मै गुलाब होता......
- नीतू ठाकुर

14...बेताल पच्चीसी....चोर क्यों रोया

चोर क्यों रोया और फिर क्यों हँसते-हँसते मर गया?” अयोध्या नगरी में वीरकेतु नाम का राजा राज करता था। उसके राज्य में रत्नदत्त नाम का एक सा...