फ़ॉलोअर

बुधवार, 11 अक्टूबर 2017

मुझसे ऐसी उम्मीदे रखते है....जॉन एलिया

मत पूछो कितना गमगीं हूँ गंगा जी और जमुना जी
ज्यादा मैं तुमको याद नहीं हूँ गंगा जी और जमुना जी

अपने किनारों से कह दीजो आंसू तुमको रोते है
अब मैं अपना सोग-नशीं हूँ गंगा जी और जमुना जी

मैं जो बगुला बन कर बिखरा वक्त की पागल आंधी में
ज्यादा मैं तुम्हारी लहर नहीं हूँ गंगा जी और जमुना जी

अब तो यहाँ के मौसम मुझसे ऐसी उम्मीदे रखते है
जैसे हमेशा से मै यही हूँ गंगा जी और जमुना जी

अमरोहे में बान नदी के पास जो लड़का रहता था 
अब वो कहाँ है? मै तो वही हूँ गंगा जी और जमुना जी 
- जॉन एलिया

6 टिप्‍पणियां:

  1. वाह !
    क्या कहने इस कलाम के।
    अमरोहा में जन्मे नामचीन पाकिस्तानी शायर जॉन एलिया बहुभाषाविद थे। उनका उर्दू , अरबी, फ़ारसी, संस्कृत और अँग्रेज़ी पर समान अधिकार था। व्यक्ति का अपनी जड़ों से जीवन भर भावनात्मक जुड़ाव बना रहता है।
    विविधा के ज़रिये सुधि पाठकों, रचनकारों को बेहतरीन पठन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह वाह। जॉन एलिया साहेब का तो जबाब ही नहीं। सीधी बात कहने में उनका कोई सानी नही था। उनके एक शेर का ज़िक्र करना चाहूँगा-

    जो देखता हूँ वही बोलने का आदी हूँ
    मैं अपने शहर का सब से बड़ा फ़सादी हूँ।

    सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं

14...बेताल पच्चीसी....चोर क्यों रोया

चोर क्यों रोया और फिर क्यों हँसते-हँसते मर गया?” अयोध्या नगरी में वीरकेतु नाम का राजा राज करता था। उसके राज्य में रत्नदत्त नाम का एक सा...