फ़ॉलोअर

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

मन का क्रंदन... नीतू ठाकुर

हार जाती हूँ , टूट जाती हूँ,
रूठ जाती हूँ खुद से,
जब समझ नहीं आता, 
किस्मत क्या चाहती है मुझसे, 
मिटती है उम्मीदे,
टूटते है सपने,
पराये से लगते है
सब लोग अपने,
गिरती हूँ ,संभालती हूँ,
घुटती हूँ हर पल,
फिर भी मन कहता है,
अभी थोड़ा और चल,
कशमकश में गुजरी है
मेरी सारी ज़िंदगी,
क्यों करूँ भला मै
किसी और की बंदगी,
क्यों हो मेरे जीवन पर 
किसी और का अधिकार,
हो नहीं सकता मुझे 
दासत्व स्वीकार,
क्यों मै कतरू पंख अपने,
बांध लूँ मै बेड़ियाँ, 
क्यों रहे खामोश ये लब, 
मंजिलों से दूरियाँ ,
क्यों फसूं मै बेवजह ही, 
रीतियों के जाल में,
जब मेरे अपने ही मुझको,
ला रहे इस हाल में,
कर लूँ आज मुक्त मन को,
इस जहाँ के बंधनो से,
जब नहीं होता है आहत,
कोई मन के क्रंदनों से , 
-नीतू रजनीश ठाकुर 


17 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर रचना नीतू जी।
    मन बंधन से आजा़दी चाहता है,मन को भी चाहिए अपना उन्मुक्त नभ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी रचना पसंद करने के लिए आप का बहोत बहोत आभार

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. मेरी रचना पसंद करने के लिए आप का बहोत बहोत आभार

      हटाएं
  3. कर लूँ आज मुक्त मन को,
    इस जहाँ के बंधनो से,
    जब नहीं होता है आहत,
    कोई मन के क्रंदनों से...

    उत्साह प्रवाहित करती आदरणीय नीतू जी की श्रेष्ठ्र रचनाओं में से एक । बधाई रचनाकार एवं चयनकर्ता दोनो को।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी रचना पसंद करने के लिए आप का बहोत बहोत आभार

      हटाएं
  4. आदरणीया नीतू जी आपके सृजन में आत्मा विद्यमान है जो वाचक की संवेदना से संवाद करती है। बहुत सुंदर। आपकी रचना को पढ़कर मुझे अपनी रचना "मैं वर्तमान की बेटी हूँ" स्मरण हो आयी। पेश है उस रचना का एक अंश -

    लज्जा, मर्यादा ,संस्कार की बेड़ियाँ ,

    बंधन -भाव की नाज़ुक कड़ियाँ,

    अब तोड़ दूँगी मैं ,

    बहती धारा मोड़ दूँगी मैं ,

    मूल्यों की नई इबारत रच डालूँगी मैं ,

    माँ के चरणों में आकाश झुका दूँगी ,

    पिता का सर फ़ख़्र से ऊँचा उठा दूँगी,

    मुझे जीने दो संसार में,

    अपनों के प्यार -दुलार में ,

    मैं बेटी हूँ वर्तमान की !

    मैं बेटी हूँ हिंदुस्तान की !!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी रचना पसंद करने के लिए आप का बहोत बहोत आभार

      हटाएं
  5. बहुत सुन्दर भावों से सजी रचना नीतू जी

    जवाब देंहटाएं
  6. https://kndaliya.blogspot.in
    the new morning name blog hai mera ek baar jarror comment karna

    Neetu ji bahut sundar kavita hai aapki

    जवाब देंहटाएं

14...बेताल पच्चीसी....चोर क्यों रोया

चोर क्यों रोया और फिर क्यों हँसते-हँसते मर गया?” अयोध्या नगरी में वीरकेतु नाम का राजा राज करता था। उसके राज्य में रत्नदत्त नाम का एक सा...