ये भिखारी महीने के 1 लाख रूपये तक कमा लेता है
आज मीडिया जहाँ हर देश विदेश के कोने तक की खबर हम तक पहुँचता है.जिसमे सोशल मीडिया भी आजकल पीछे नहीं है.जिसके जरिये कुछ ही घंटों में कोई भी खबर या फोटो वायरल हो जाती है.इसी तरह कुछ दिन पहले ही एक भिखारी की तस्वीर को काफी शेयर किया गया। जिसमे वो अपने आगे लगे पैसों के ढेर में से पैसे गिन रहा था.जिसके बाद इस तस्वीर को वायरल होने में ज़्यादा समय नहीं लगा.
यह भिखारी चीन का रहने वाला है जो हर महीने करीब 1 लाख रूपये तक कमा लेता है.यहाँ तक की यह अपने बच्चों को शहर के बड़े स्कूल में दाखिला करवा चुका है.सबसे पहले इस तस्वीर को चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर अपलोड किया गया था.
यह हर महीने 1700 डॉलर यानि महीने के 1 लाख रूपये तक
कमा लेता है.यह भीख मांग कर ही अपने बच्चों का और अपना घर खर्च चलाता है.इसके साथ ही भीख मांग कर इसने बीजिंग शहर में अपना खुद का घर भी बना लिया है.हर महीने यह इसी तरह पैसों को जमा करके उन्हें अपने बैंक में जमा करा देता है.कमाल की बात है उसको कई बार तो पैसे गिनने के लिए मदद की जरुरत पड़ती है.जिसके बाद जो भी इसकी पैसों को गिनने में मदद करता है
यह उसे पैसे भी देता है.
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (15-01-2018) को "डोर पर लहराती पतंगें" (चर्चा अंक-2849)) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हर्षोंल्लास के पर्व लोहड़ी और मकर संक्रान्ति की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
राधातिवारी (राधेश्याम)
Bahut sunder post...log khamkha hi bharatko garib samazte Hai...yahan engineer se Jada bhikhari kamate Hai...kuch din bad to bhikh mangne ke liye bhi rishwat deni padegi
जवाब देंहटाएंआपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन मकर संक्रांति पर ब्लॉग बुलेटिन की शुभकामनायें करें स्वीकार में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
जवाब देंहटाएं